PM kisan yojna: किसानो की मिलेगी सब्सिडी जिन पर 2-5 हॉर्स पावर के होंगे सोलर पंप सीएम यादव ने पिछले दिनों मंदसौरके किसान मेले में सह कृषि समगान के मोके पर एलान किया की अब किसानो को सरकार आत्म निर्भर बनाने जा रही हैँ और अब किसान खुद बिजली बांयेन्गे सोलर एंवर्जी से और साथ ही साथ पंप भी चलएँगे
Pm Kisan Yojana : किसान योजना का असली मुख्य उद्देश्य उनके किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है पीएम किसान योजना एक ऐसी योजना है जो कि कृषि को खेती करने के लिए आत्मनिर्भर बनती है जो कि यह पीएम किसान योजना की सरकार की तरफ से बहुत ही खास पहल है इसके इलवा मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिन की योजना के तहत किसान के लिए कुछ बड़ा ऐलान किया हैँ कई राज्यों में भी इस योजना का सफल का संचलन हो रहा हैँ उसके साथ ही साथ क़ृषि के रिन्यूएबल एनर्जी का प्रयोग भी बढ़ता है किसानो को 90% फ़ीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा सरकार ने की है
32 लाख का सोलर पंप का टारगेट
सरकार की तरफ से PM kisan yojna के तहत सोलर पंप और सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने की सब्सिडी दी जाएगी जो कि सिर्फ किसानों की सिंचाई की लागत का खर्चा ही काम नहीं बल्कि उनको कमाई का अंतरकित माहिया भी करएगी और इसके साथ ही मध्य प्रदेश में किसानो को 32 लाख सोलर पंप देने का मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव सरकार की तरफ से यह लक्ष्य रखा हैँ जिस से उनको 90 फीसदी का सब्सिडी में फयदा मिलेगा
किसानों को होगा दुगना फायदा
पिछले दिनों मंदसौर में हुए किसान कृषि समागम के मेले के मौके पर यादव ने यह ऐलान किया कि किसान अब खुद बिजली बनाएंगे सोलर पंप से और यह बताया जा रहा है कि किसानों सबसीडी मिलेगी सोलर पंप 2 से 5 पावर के होंगे के साथ ही साथ सरकार किसानों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है वह सोलर एनर्जी से बिजली खुद बनाएंगे और पंप चलाएंगे अगर किसानों ने जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा कर दी तो सीएम ने यह ऐलान किया है कि वह इनका पेमेंट करेगी और उनसे यह बिजली भी खरीदेगा
Read Also= पानीपत में मिले किसानों से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
3 साल का है टारगेट
10 फिसीदी राशि का सोलर पंप किसानों को मैया कराया जाएगा इसके तहत सीएम मोहन यादव ने कहा कि हॉर्स पावर तक का सोलर पंप किसानों को 5,3,2 के लिए 10 प्रतिशत राशि जमा करने पर बाकी की राशि सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना के तहत सरकार 32 लाख सोलर पंप किसानों को दी जाएगी और इसके साथ ही साथ बिजली बिल से आजादी मिलेगी किसानों को इस पंप का इस्तेमाल अपने घरों में बिजली प्रयोग के लिए भी कर सकते हैं और साथ ही साथ खेती करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं
अप्लाई कैसे कर सकते हैं
PM kisan yojna की आधिकारिक वेबसाइट के मध्य प्रदेश किसान योजना के तहत इसके लिंक पर क्लिक करके इसमें अप्लाई कर सकते हैं https://cmsolarpump.mp.gov.in/kusum_s उन्हें अप्लाई करते समय इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा और इसके तहत ऑनलाइन रजिस्टर राशि जमा करनी होगी हलाकि योजना किसने की रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुई है लेकिन इसकी एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू की जाएगी उसके साथ बताया जा रहा है कि योजना से जुड़े रहने के लिए इच्छुक जानकारी
के लिए पावर कॉरपोरेशन डिपार्मेंट के कार्यलय जिला कनेक्ट कर सकते हैं