CSBC Bihar Police Constable : केंद्रीय चयन परिषद में बिहार में कांस्टेबल भर्ती के 35000 से भी अधिक आवेदन को रद्द कर दी गई थी रद्द हुए आवेदन का विवरण निम्न प्रकार से बताया गया है CSBC Bihar Police Constable:केंद्रीय चयन परिषद में बिहार नें कांस्टेबल भर्ती के लिएइनमे से प्राप्त आवेदन में से 33,042 आवेदन रद्द कर दिया गया है इसमें भारती बिहार कांस्टेबल में 19,838 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है केंद्रीय चयन परिषद ने रद्द हुए आवेदनों की सूची भी की गई है इस सूची में पंजीकरण संख्या, परीक्षार्थी का नाम करण और रेफरेंस नंबर भी बताया गया है
क्यों रद्द किए गए आवेदन
इस परीक्षा में 10,947 ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने पंजीकरण करने के पश्चात आवेदन पत्र जमा ही नहीं किया 20,940 आवेदन खुद अभ्यर्थियों द्वारा रद्द कर दिए गए जबकि इस परीक्षा में 1,155 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके आवेदन लिंक विसंगतियां फोटो साइन और गड़बड़ियों एक से अधिक आवेदन करने के लिए रद्द किए गए
- इस परीक्षा में 10000 947 उम्मीदवारों ने केवल रजिस्ट्रेशन ही कराया जबकि आवेदन फॉर्म जमा नहीं किए गए
- इसमें 20940 अभ्यर्थियों ने खुद ही अपने आवेदन रद्द कर दिए
- इसमें 1155 फॉर्म विभिन्न कर्म जैसे लिंग की विसंगति फोटो हस्ताक्षर त्रुटियां और एक से अधिक बार आवेदन करने की वजह से इनके आवेदन रद्द कर दिए गए
7935 पद अनरक्षित
कुल 19838 पद रिक्तियों में 7935 पद पर अनरक्षित है आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 1983 पद अनुसूचित जाति के लिए 199 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग EBC के लिए 3571 BC वर्ग के लिए 2381 पिछड़े वर्ग, पिछड़े वर्ग महिला के लिए 585 पद आरक्षित है इन महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 पर आरक्षित है स्वतंत्रता सेनानी के लिए 35 आरक्षण के लिए 397 पद है
Read Also= UPSC Prelims Result 2025 इस साल हुआ कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ!
कब हो सकती है परीक्षा?
कोई रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 13,16,20,23,27,30 जुलाई को आयोजित की जा सकती है इससे संबंधित कोई भी जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है आवेदन की प्रक्रिया मार्च अप्रैल 2025 में पूरी कराई गई थी इन पदों के लिए 17 लाख से भी अधिक आवेदन मिले थे का सीधा मतलब है कि एक आवेदन के लिए 85 दावेदार हो सकते हैं
CSBC Bihar Police Constable की कैसे होगा चयन ?
सभी चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान लेवल-3 के तहत 21,700 – 69,100 दिया जाएगा इसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होगी इसमें पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू नहीं होगा अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे
1 thought on “CSBC Bihar Police Constable : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 33000 से अधिक आवेदन हुए”