जल्दी करें 5 बजे से शुरू होगा JoSAA counselling 2025 Registration

JoSAA counselling 2025 Registration:- joint seat allocation authority (JoSAA) 3 जून 2025 से जोसा  काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी जी एडवांस्ड 2024 के उत्तरीण कर चुके सभी उम्मीदवार इसमें भाग ले सकेंगे 

 New Delhi : JoSAA counselling 2025 JEE Advanced 2025 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट

jeeadv.ac.i पर जारी कर दिया जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट का परिणाम आने के बाद जोशी यानी joint seat Allocation Authority के द्वारा कल 3 जून 2025 को शाम 5:00 बजे से जोसा काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू हो रही है जोसा काउंसलिंग 2025 का रजिस्ट्रेशन और साइंस फीलिंग के लिए विंडो 12 जून 2025 तक अप्लाई किया जा सकेगा हम भी उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा विद्यार्थी को अपने संस्थानों के सभी विकल्प भरने होंगे तथा समय सीमा से पहले उन्हें लॉक भी करना होगा 9 जून 2025 को सभी उम्मीदवारों द्वारा भरे गए सभी विकल्पों के आधार पर मार्कशीट आवंटन की दो सूची 11 जून 2025 को दिखाई जाएगी

JoSAA counselling 2025: कौन कर सकता है अप्लाई

Jee Advance पास करने वाले सभी उम्मीदवार Indian Institute of Technology (IITs) Indian Institute of Information Technology (IIIT) and other foundation Technical Institute (GIFTs) मे प्रवेश के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया मे भाग लेने के पात्र है

JoSAA Counselling 2025: आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम आप आधिकारिक बेबसाइट jossa.nic.in पर जाये 
  • JoSAA कॉउंसलिंग 2025 पंजीकरण पर क्लिक करें
  • अपना Jee Main या Jee Advance credesial को दर्ज़ करें
  • लॉग इन करें औऱ आवेदन पत्र भरे 
  • अपने पसंसीदा संस्थानों तथा पाठ्यक्रमो का चयन करें और उन्हें प्राथमिकता दें
  • फॉर्म को जमा करें औऱ भविष्य के लिए डाउनलोड करें
  • JoSAA counselling 2025: अंशिक प्रवेश शुल्क

JoSAA counselling के लिए SSC ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को आंशिक प्रवेश शुल्क के रूप मे 20,000 रुपये देने होंगे वही General OBC-NCL General- EWS वर्ग के सभी उम्मीदवारों को 45000 रुपए शुल्क देना होगा 

JoSAA counselling 2025:की महत्वपूर्ण तिथियां 

JoSAA counselling registration और विकल्प 3 जून से 12 जून तक भरना होगा 

 मार्कशीट का आवंटन: पंजीकरण विंडो के दौरान आयोजित किया जाएगा

 इस पंजीकरण की अंतिम तिथि: 12 जून 2025 तक है (इसमें किसी भी प्रकार का एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा)

Read Also= RRB PO Exam Date 2025: यहां से देख परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

1 thought on “जल्दी करें 5 बजे से शुरू होगा JoSAA counselling 2025 Registration”

Leave a Comment