8th CPC salary calculator : लेवल – 2 GP (1900) कर्मचारीयों के जेब में कितना पैसा आएगा? और फिटमेंट फैक्टर कितना लगेगा? और इनके साथ HRA (मकान का किराया भत्ता) TA (यात्रा भत्ता) मिलाकर कुल सैलरी कितनी होगी?
8th CPC salary calculator: केंद्रीय सरकारियों का आठवां वेतन का इंतजार अब कुछ समय में खत्म होने वाला है सभी कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि आखिरकार उनकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी खासकर लेवल-2 GP-19000 के सभी कर्मचारियों के जेब में कितना पैसा आएगा नया बेसिक क्या होगा? इसमें फिटमेंट फैक्टर कितना लगेगा? और इसके साथ HRA (मकान का किराया भत्ता) TA (यात्रा भत्ता) सभी को मिलाकर कितनी सैलरी बनेगी? क्या आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपकी सारी जिज्ञासा को दूर करेंगे और बताएंगे कि 8th CPC salary calculator के आधार पर आपकी पढ़ाई हुई सैलरी का पूरा हिसाब आप कैसे देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं लेबल – 2 पर बनती है कितनी सैलरी
आखिर कितना होगा फिटमेंट फैक्टर?
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने के लिए फिटमेंट फैक्टर इसमें अहम भूमिका निभाता है 7th वेतन( 7th pay commission ) में यह 2.57 था इससे न्यूनतम सैलरी ₹7000 से बढ़कर ₹18000 हो गई थी अब आठवी वेतन के फिटमेंट फैक्टर को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाया जा रहा है 1.92, 2.08 और 2.86 तय करेगा की कर्मचारियों की सैलरी कितनी होगी कई रिपोर्ट्स में पुराने वेतन आयोग को 8th pay communication का फिटमेंट फैक्टर के आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है इसलिए यहां दी गई कैलकुलेशन में संभावित फिटमेंट फैक्टर 1.92 का इस्तेमाल कर रहे हैं
Read Also= RAS Mains Exam Date 2025: यहां से देखे कब होगी परीक्षा और डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
अब कैलकुलेशन को समझते हैं
ऊपर दिए गए कैलकुलेटर के हिसाब से 8वे वेतन आयोग मैं लेवल -2 ग्रेड- पे 19000 का कैलकुलेशन देखा गया है इस ग्रेड में 7वे वेतन के अनुसार मौजूदा बेसिक-पे ₹19000 है इसमें फिटमेंट फैक्टर 1.92 माना गया है जिसके बेसिक-पे ₹38,208 ₹19, 900×1.92 हो जाता है HRA मकान के किराए भत्ते पर ₹9,170 दिखाए गए हैं यह राशि शहर की सभी category और पे लेवल पर निर्भर करता है ट्रैवल एलाउंस के हायर पर TPTA शहर के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है
इन सभी को मिलाकर ग्राश सैलरी ₹48,728 बन रही है लेकिन यह अंतिम हाथ में आने वाली सैलरी नहीं है सभी सरकारी कर्मचारियों को NPS कंट्रीब्यूशन (संशोधित बेसिक का 10%) ₹3,821 और CGHS कंट्रीब्यूशन (₹250) स्लैब के अनुसार देना होता है इन सभी कटौतियों के बाद लेबल – 2 के आधार पर अनुमानित सैलरी हाथ में आने वाली सैलरी ₹44,657 बनेगी पूरी कैलकुलेशन को मिलकर महंगाई भत्ते DA को जीरो दिखाया गया है क्योंकि जब भी कोई नया वेतन आयोग लागू किया जाता है तो महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाता है और फिर नए इंडेक्स के आधार पर इसकी गणना की जाती है
DA हो जाएगा जीरो
कोई भी नए वेतन आयोग लागू होने पर महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाता है अभी सातवें वेतन के आयोग में DA 55% चल रहा है इसके बाद जुलाई महीने में दो फ़ीसदी का बढ़ावा और हो सकता है लेकिन 8th पे- कम्युनिकेशन मैं इसे शून्य से रिसेट किया जाएगा और फिर सभी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर इसकी गणना दोबारा शुरू होगी और इसे नियमित अंतराल पर बढ़ाया जाएगा
Disclaimer:- इस लेख में दी गई आपको सभी जानकारी अनुमानित गणना औऱ संभावित फिटमेंट फैक्टर के आधार पर आधारित है आठवें वेतन आयोग की आधिकारिक सिफारिश आने के बाद ही वास्तविक आंकड़ों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
1 thought on “8th CPC salary calculator लेवल-2 GP – 1900, बेसिक पे फिटमेंट फैक्टर HRA, TA कितनी बनेगी net salary?”