गोरखपुर में हुई Bird flue:-(बर्ड फ्लू) गोरखपुर में बर्ड फ्लू की स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन अब प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है सभी लोगों से अनुरोध है कि वह सभी सरकारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें इस महामारी से निपटने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो रही है जिले के पांच इलाके जैसे तारामंडल,भगत चौराहा, अल्युमिनियम फैक्ट्री एरिया, शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में से मुर्गियां के नमूने में वायरस पाया गया है राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग भोपाल के द्वारा पुष्टि की गई है इन इलाकों से लिए गए सभी नमूने मे एवीयन इनफ्लुएंजा बर्ड्स फ्लू के H5N1 मैं स्ट्रेन पाया गया है यह जानकारी हमें अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने दी है
मुर्गी मंडी 21 दिन के लिए होगा बंद
बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए गोरखपुर प्रशासन ने सभी जीवित पक्षियों के मंडीयों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं 21 दिनों तक है बंदी जारी रहेंगे
मुर्गियों का कुलिंग ऑपरेशन शुरू
प्रशासन ने वायरस से प्रभावित सभी क्षेत्रों में 1 किलोमीटर सीमा के अंदर आने वाले कभी मुर्गियों को कुलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है यह कार्य सरकार की गाइडलाइंस के द्वारा हो रहा है
- Read Also= भारत-पाकिस्तान फाइटर जेट तनाव पर CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान
- Read Also= Honda Activa e Price- Range, Charging Time, Speed
- Read Also= पानीपत में मिले किसानों से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
सफाई तथा सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान
संक्रमित इलाकों की सभी मुर्गियों को सही स्थान और व्यापक साफ सफाई तथा सैनिटाइजेशन का भी काम किया जा रहा है ताकि संक्रमण और आगे ना फैले तेज रफ्तार से कम कर रही है टीम
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिले भर में रेपिस्ट रिस्पांस की टीमों को सक्रिय कर दी है इसके अलावा सदर पशु अस्पताल में भी एक कंट्रोल रूम को बनाया गया है जिससे हर जगह पर नजर रखी जा सके
1328 सैंपल की हुई जांचे
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले में अब तक कुल 1328 सैंपल की जांच की जा चुकी है प्रशासन ने सभी लोगों से अपील किया है कि मैं संक्रमित क्षेत्र में जाने से बचे व पक्षियों से दूरी बनाएं मरी हुई तथा बीमार पक्षियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें और बाजारों से कच्चे मांस की खरीदारी करने से पहले अच्छी तरह से जांच पर रख ले वह सुरक्षित है या नहीं है
1 thought on “गोरखपुर में हुई Bird flue:- की पुस्टि पांच इलाकों में मुर्गियों की नस्ले हुए संक्रमित कड़ाई से होगी कार्रवाई शुरू”